मऊ। जनपद मऊ के खोरहट में सोमवार को माता देईया माई के दरबार में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने जय माता दी के जयकारों के साथ माता के चरणों में पुष्प और प्रसाद अर्पित किया। प्रसाद के रूप में फल और मिठाइयां भी चढ़ाई गईं।

स्थानीय मान्यता के अनुसार, इस कलयुग में माता के अद्भुत चमत्कारों की कहानियां प्रसिद्ध हैं। जो व्यक्ति माता के दरबार में माथा टेककर मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।
मंदिर में सालभर नियमित रूप से पूजा-अर्चना होती है, वहीं रविवार और मंगलवार को भव्य मेला लगता है, जिसमें दूर-दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं। माता को लाखों भक्त अपनी इष्ट देवी मानते हैं। नवरात्रि के अवसर पर विशेष श्रद्धा-अनुष्ठान आयोजित होते हैं, जिसमें माता की उपासना से जीवन में सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति का विश्वास किया जाता है।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।