Search
Close this search box.

दालमंडी सड़क चौड़ीकरण: 16 जनवरी को फिर चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने मुनादी कर दी अंतिम चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन की कार्रवाई अब तेज हो गई है। मंगलवार को कई मकानों को गिराए जाने के बाद बुधवार को प्रशासन ने दालमंडी क्षेत्र में मुनादी कराकर प्रभावित लोगों को अंतिम चेतावनी दी।

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि 16 जनवरी को दालमंडी इलाके में अगला ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जाएगा। जिन मकानों और दुकानों पर कार्रवाई प्रस्तावित है, वहां पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मौजूदगी में अनाउंसमेंट कर लोगों से शीघ्र स्थान खाली करने को कहा गया।

अधिकारियों के अनुसार, आगामी कार्रवाई में कई आवासीय और व्यावसायिक भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। संबंधित भवन स्वामियों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं, ताकि वे समय रहते अपना सामान सुरक्षित स्थान पर ले जा सकें।

प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे सरकारी कार्य में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलाएं। अधिकारियों ने दोहराया कि निर्धारित तिथि तक भवन खाली नहीं करने वालों के खिलाफ बिना किसी देरी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी और पूरा अभियान शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें