वाराणसी: दालमंडी क्षेत्र में प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लेकर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने तैयारी तेज कर दी है। इस परियोजना के तहत 186 भवनों को चिह्नित किया गया है, जिनके स्वामियों को कुल 191 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि, नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बकाया गृहकर और अन्य कर जमा कराने के बाद ही मुआवजा जारी किया जाएगा।

सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन ने 295 करोड़ 88 लाख 44 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। नगर निगम ने पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजकर 184 भवन स्वामियों की सूची सौंपी है, जिन पर कर बकाया है। निगम ने सुझाव दिया है कि टैक्स जमा कराने के बाद ही मुआवजा वितरण की प्रक्रिया पूरी की जाए।

योजना के मुताबिक, दालमंडी से गुजरने वाली यह सड़क 650 मीटर लंबी और 40 फीट चौड़ी बनाई जाएगी। इसके दोनों ओर 15-15 फीट चौड़ी पटरी का भी निर्माण होगा। अधिकारियों का दावा है कि परियोजना पूरी होने के बाद क्षेत्र में जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।
चिह्नित दुकानों और मकानों के स्वामियों से आवश्यक दस्तावेज मांगे गए हैं। प्रशासन का कहना है कि मुआवजा वितरण पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया जाएगा ताकि किसी भी पक्ष को असुविधा न हो।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।