Search
Close this search box.

गाजीपुर: होमगार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित, 25 से 27 अप्रैल तक होगा आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोमवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया।

बोर्ड के अनुसार होमगार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन दिनों में छह पालियों में संपन्न कराई जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेश भर से 25.30 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तैयारी की जा रही है, हालांकि अंतिम निर्णय बोर्ड द्वारा बाद में लिया जाएगा।

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भर्ती से संबंधित नवीनतम सूचनाओं के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

ब्यूरोचीफ — संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें