डीसीपी वरुणा जोन ने किया निशुल्क हेलमेट वितरण, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति किया जागरूकता

वाराणसी: सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डीसीपी वरुणा जोन चन्द्रकान्त मीणा और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने शनिवार को मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर चौराहे पर निशुल्क हेलमेट वितरण किया। इस पहल के तहत बाइक सवार व्यक्तियों और स्कूटी सवार महिलाओं एवं युवतियों को हेलमेट वितरित किए गए।

हेलमेट वितरण के दौरान चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने व्यवस्थित रूप से सभी को एक-एक कर हेलमेट प्रदान किया। इस आयोजन में सड़क पर बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया गया और उन्हें हेलमेट पहनने के फायदे समझाए गए।

इस कार्यक्रम में लाभार्थियों में हरिराम मौर्य (निवासी चोलापुर), अमित अग्रवाल (निवासी चौखंभा), नीरज पांडेय (निवासी रूपापुर), कोमल जायसवाल (निवासी मोड़ेला), सरिता पटेल (निवासी चांदपुर) और सितारा देवी समेत अन्य लोग शामिल रहे। सभी ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और हेलमेट पहनने की आदत को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का वादा किया।

कार्यक्रम के दौरान मड़ौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव, उपनिरीक्षक विवेक कुमार, उपनिरीक्षक खुशबू, और उपनिरीक्षक नेहा परवीन समेत अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया और लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

डीसीपी चन्द्रकान्त मीणा ने इस अवसर पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। यह न केवल कानूनी बाध्यता है, बल्कि जीवन सुरक्षा का अहम उपाय भी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हेलमेट का नियमित उपयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

See also  बीएचयू के पूर्व छात्र की अद्भुत चित्रकारी का श्रीलंका बना कायल, रामायण स्थलों की कर रहा ब्रांडिंग 

इस जागरूकता कार्यक्रम को स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों ने सराहा। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा इस पहल को एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग यातायात नियमों के प्रति अधिक जागरूक होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *