Search
Close this search box.

डीडीयू नगर: डीडीयू स्टेशन पर चला साइबर जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताए गए ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

डीडीयू नगर: डीडीयू स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में साइबर थाना टीम द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यात्रियों को ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी गई।

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम जनम, मुगलसराय कोतवाली साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रकेश, ओम प्रकाश प्रजापति, शशिकिरण राय, दिव्या कन्नौजिया, रिशु यादव तथा हेड कॉन्स्टेबल अशोक यादव समेत पूरी टीम मौजूद रही।

टीम ने बताया कि साइबर अपराधी अब नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें, और अगर कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज मिले तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

साइबर थाना टीम ने यात्रियों से अपील की कि वे खुद भी जागरूक रहें और अपने परिवार व दोस्तों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करें।

ब्यूरो चीफ: संजय शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें