डीडीयू नगर: विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर महादेव मेमोरियल हॉस्पिटल, डीडीयू नगर में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीजे अशोक कुमार एवं एडीजे अनुपम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
विधायकों ने लिया कार्यक्रम का अवलोकन
शिविर के क्रम में सैय्यदराजा विधायक सुशील सिंह, डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल तथा पूर्व विधायक बब्बन चौहान भी पहुंचे और आयोजन की सराहना की।
मधुमेह, हृदय व श्वास रोग पर लोगों को किया जागरूक
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मधुमेह, हृदय रोग, श्वास रोग सहित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
मरीजों के लिए ब्लड शुगर, TSH, HbA1c, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड प्रेशर, BMI, डेंटल चेकअप, आई चेकअप, CPR परीक्षण निम्नलिखित जांच निःशुल्क की गईं।
भारी संख्या में लोगों ने कराई जांच
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई तथा आमंत्रित विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया। शिविर में कई नामचीन फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने जांच और परामर्श में सहयोग प्रदान किया।
डॉक्टरों और सहयोगियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
शिविर को सफल बनाने में डॉ. डी.पी. सिंह, डॉ. सी. सोम, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. भारत जायसवाल, डॉ. विकास गर्ग सहित अनेक चिकित्सकों का योगदान सराहनीय रहा। साथ ही सभासद रमेश चौहान, बंटी, संतोष जायसवाल, नाजमीन, सूरज, शेराज, सियाराम यादव, उमेश नारायण सिंह आदि की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन
शिविर का संचालन आलोक जायसवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजीत द्वारा प्रस्तुत किया गया।







