चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलारीडीह के पास नेशनल हाईवे-19 पर दिशा सूचक बोर्ड के खंभे से गमछे के सहारे एक लगभग 55 वर्षीय अधेड़ का शव लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान झारखंड के चतरा थाना क्षेत्र निवासी कारू भारती पुत्र फागु भारती के रूप में हुई। मृतक की जेब से आधार कार्ड और कुछ नगदी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।









