Search
Close this search box.

संडीला के ककराली गांव में नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई। संडीला थाना क्षेत्र के ग्राम ककराली में एक नवविवाहिता का शव दुपट्टे से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मृतका के पिता सदानंद मौर्य, निवासी बुद्धेश्वर, लखनऊ ने बताया कि उनकी बेटी की शादी नवंबर 2024 में हुई थी। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेज दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें