गाजीपुर। रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली ग्राम पंचायत अंतर्गत पट्टी चितौली गांव में शनिवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव के रामाश्रय यादव (31 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने रस्सी के सहारे अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की।

रामाश्रय यादव, इन्द्रदेव यादव के पुत्र और सात भाइयों में सबसे छोटे थे। मृतक का विवाह इसी वर्ष मई में हुआ था। परिवार के अनुसार, रामाश्रय 23 अक्टूबर की शाम से घर से लापता थे। परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पास के गांवों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह सिवान में दुर्गंध महसूस होने पर राहगीरों ने घटना स्थल की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर रामपुर माझां थानाध्यक्ष अशोक गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक दो दिन पहले घर से नाराज होकर बाहर निकले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों सहित पत्नी लकी यादव का रो-रोकर बुरा हाल है।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









