बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सिसवार गांव में 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरगद के पेड़ से लटका मिला। यह घटना शाम लगभग 5 बजे हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
जानकारी के अनुसार, सिसवार गांव के दक्षिण दिशा में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने सुनसान जगह पर पेड़ से लटके शव को देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। शव प्याज के खेत में लगी रस्सी से पेड़ से लटका हुआ था।
सूचना मिलते ही नगरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान सिसवार गांव निवासी हरिहर वर्मा के पुत्र गोविंद वर्मा के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं। नगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
रिपोर्टर: मुकेश श्रीवास्तव









