बाराबंकी: जनपद में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब महिला सिपाही विमलेश पाल का वर्दी में जला हुआ शव हाईवे किनारे झाड़ियों में बरामद हुआ। मृतका बीते चार दिनों से लापता थी। शव मिलने के बाद पुलिस महकमे और इलाके में हड़कंप मच गया।
विमलेश पाल सुबेहा थाने में तैनात थीं और सोमवार को महादेवा मंदिर के गर्भगृह में ड्यूटी पर तैनात की गई थीं। लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचीं। साथियों द्वारा कई बार संपर्क करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया था।
बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में वर्दी में पड़े एक महिला के शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त विमलेश पाल के रूप में की। शव का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पहचान छिपाने की मंशा से यह क्रूर हरकत की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अर्पित विजयवर्गीय और आईजी प्रवीण कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। आईजी ने प्रारंभिक जांच के बाद बयान दिया “ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या किसी ठोस मकसद (मोटिव) के साथ की गई है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।”
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।