आशिक संग लखनऊ में पकड़ी गई ‘मृत दुल्हन’, 3 साल बाद खुला राज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी। गोंडा जनपद में करीब साढ़े तीन साल पहले एक दुल्हन अपने ससुराल से गायब हो गई थी। दुल्हन के गायब होने के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों द्वारा पति और ससुराल वालों के ऊपर अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी। इस बीच दुल्हन के पति द्वारा भी 6 महीने बाद पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। मामला न्यायालय में पहुंचा और दोनों पक्षों द्वारा अपनी दलील दी गई।

बाद में दोनों पक्षों का मुकदमा हाई कोर्ट में चला गया। मामले में हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ द्वारा सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट द्वारा इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट तलब की गई। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस सक्रिय हुई तो लापता दुल्हन को लखनऊ से उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर ली।

जान लेते हैं क्या है पूरा मामला

दरअसल, गोंडा जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत 24 वर्षीय कविता देवी नामक एक युवती की शादी 17 नवंबर 2017 को ददुआ बाजार के रहने वाले विनय कुमार से हुई थी। बताया जा रहा है की शादी के बाद पति-पत्नी में सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा।

इसी बीच 2021 में अचानक कविता अपने ससुराल से अचानक गायब हो गई। कविता के गायब होने के बाद उसके मायके के लोगों द्वारा ससुराल पक्ष के पति समेत आने के खिलाफ अपहरण करने और हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इधर पति और ससुराल पक्ष के लोग मुकदमा दर्ज होने से काफी परेशान हो गए। मामले में पति विनय द्वारा भी कविता के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया।

See also  Dehradun: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 22 की मौत, कई घायल

इस दोनों तरफ से मुकदमा दरी होने के बाद मामला कोर्ट में पहुंच। कोर्ट द्वारा जब मामले में पुलिस कार्रवाई का ब्यौरा एसपी से तलब किया गया तो पुलिस एक्टिव हुई। उसके बाद सर्विलांस और कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कविता को लखनऊ से उसके प्रेरित सत्यनारायण गुप्ता के साथ बरामद कर लिया गया। लापता दुल्हन के जिंदा और प्रेमी के साथ मिलने के बाद सभी लोग हैरान रह गए। पूछताछ में कविता ने बताया कि गोंडा के दुर्जनपुर बाजार में सत्यनारायण गुप्ता की दुकान थी।

ऐसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी

दुकान पर कविता का आना-जाना होता था इसके अलावा सत्यनारायण गुप्ता भी कविता के घर आता जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। कविता ने यह भी बताया कि लखनऊ आने से पहले वह सत्यनारायण के साथ अयोध्या में रही उसके बाद लखनऊ चली आई।

फिलहाल कविता को उसके प्रेमी के साथ बरामद किए जाने के बाद सोमवार को पुलिस द्वारा सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया जहां उसका बयान दर्ज हुआ। लोगों का कहना है कि यदि इस मामले में कोर्ट द्वारा कार्रवाई न की जाती तो निर्दोष पति को सजा हो सकती थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *