मिर्जापुर। क़ुदारन स्थित पहाड़ी पर बुधवार देर रात अपने कटर प्लांट पर बैठे खनन व्यवसायी जयप्रकाश सिंह पर कुछ दबंग लोगों ने जानलेवा हमला कर मारपीट की और उन्हें बेहोश कर दिया। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए।

जयप्रकाश सिंह, पुत्र स्व. लालबहादुर सिंह निवासी कन्हईपुर, ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चंदन पांडेय और कुंदन पांडेय पुत्र पारस पांडेय, निवासी मुजडीह अहरौरा, उनके खदान के पास अपनी खदान पर पेटी पर काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि देर रात अवैध परिवहन उनके प्लांट के बीच रास्ते से कर रहा था। विरोध करने पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया और मारपीट कर उन्हें बेहोश कर दिया।
घटना के समय कटर प्लांट के कर्मचारी शोर सुनकर पहुंचे, जिससे हमलावर मौके से भाग गए। घायल जयप्रकाश सिंह का उपचार निजी चिकित्सालय में कराया गया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- अनूप कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।