‘बनारस वाले मिश्रा जी’ पर चाकू से जानलेवा हमला; खून से लथपथ आक्रोशित कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठे, करणी सेना पर लगा आरोप…

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में करणी सेना द्वारा राणा सांगा का जयंती मनाई जाने को लेकर आगरा में काफी तनाव देखा गया है, इस दौरान वाराणसी से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, समाजवादी पार्टी के नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी हरीश मिश्रा पर सिगरा क्षेत्र के विद्यापीठ रोड पर कुछ हमलावरों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया. हमला के बाद भाग रहे हमलावरों को स्थानीय नागरिकों ने पड़कर पीट दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हरीश मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। हरीश मिश्रा पर हमला सुनकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया. सिगरा थाने पर बैठकर धरना-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की गई.

बता दें कि, सिगरा थाना क्षेत्र के विद्यापीठ रोड पर समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा अपने घर के बाहर साथियों के साथ थे कि अचानक 6-7 लोगों ने हमला कर दिया. जिससे हरीश मिश्रा लहूलुहान हो गए. स्थानीय नागरिकों ने हमलावरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद सपा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा के विद्यापीठ चौकी पर बैठ धरना देने लगें. इसके बाद पुलिस ने सिगरा थाना भेज दिया.

हरीश मिश्रा पर हमला की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता सिगरा थाना पहुंचने लगें. जिसमें सपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़, विष्णु शर्मा, संदीप मिश्रा, पूजा यादव एवं सत्यप्रकाश सोनकर सहित लोग पहुंच गए.

हरीश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ अपने घर के पास सिगरा विद्यापीठ रोड पर खड़े थे की करणी सेना के 6- 7 कार्यकर्ता हमला कर दिए. उन्होंने कहा कि वो कुछ समझ ही पाते कि उनके ऊपर चाकू, असलहा से लैस उनकी पिटाई करने लगे.

See also  Varanasi: चेतगंज की विश्व प्रसिद्ध नक्कटैया मेले में लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक, 138 साल पुरानी परंपरा 

उन्होंने आगे कहा कि करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने 5 दिन पहले उनके घर पहुंच कर उनको धमकाने का काम किया था. दो हमलावरों को हम लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया है जबकि अन्य फरार हो गए हैं. पुलिस से हमारी मांग है कि हमलावरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें नहीं तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बात होंगे.

समाजवादी पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्ष रबू श्रीवास्तव मौके पर पहुंची उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को भेजने का काम किया. उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा वाराणसी में था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा वाराणसी आते रहते हैं फिर भी यहां आए दिन घटनाएं घट रही हैं.

जबकि कानून व्यवस्था को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से बात कर तलब किया था फिर भी कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की खराब हो गई है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *