
गाजीपुर: शहर के स्टेशन चौराहा पर इलेक्ट्रिक रिक्शा के ऊपर चढ़कर डांस करके रील बना रहे पोस्टमार्टम हाउस में तैनात चंद्रशेखर रावत की बीती देर रात मौत हो गई। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। अचेत अवस्था में आनन फानन में इन्हें ई-रिक्शा से सदर अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने ECG कराने के बाद मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त चंद्रशेखर रावत डांस करके रील बना रहे थे तभी ई-रिक्शा ड्राईवर द्वारा गाड़ी आगे बढ़ा दी गई जिससे वह असंतुलित होकर जमीन पर गिर गए। घटना की सूचना मिलने ही उनके पुत्र सूरज, बहू और पुत्री अस्पताल पहुंचे।
विशेश्वरगंज चौकी इंचार्ज रोहित द्विवेदी को सूचना देकर पंचायतनामा की प्रकिया शुरू कराई गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।