Search
Close this search box.

गाजीपुर: जिला पंचायत सदस्य शैलेश यादव के नेतृत्व में बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी, विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: मरदह विद्युत उपकेंद्र की बदहाल व्यवस्था और अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। जिला पंचायत सदस्य अनुराग यादव उर्फ शैलेश के नेतृत्व में नाराज़ ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना और जोरदार प्रदर्शन किया।

धरने के दौरान बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा तय 18 घंटे की आपूर्ति का दावा महज कागजों में सिमट गया है, जबकि ग्रामीणों को 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है।

शैलेश यादव की चेतावनी

जिला पंचायत सदस्य अनुराग यादव उर्फ शैलेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर बिजली व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। किसानों की धान की रोपाई और नर्सरी पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। गर्मी और उमस से आम उपभोक्ता त्रस्त है। शासन की मंशा के अनुरूप अगर बिजली नहीं मिली तो हम सड़क पर उतरेंगे और इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग व प्रशासन की होगी।”

विभाग की सफाई

अवर अभियंता इश्तियाक अली ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि”ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। लोकल फॉल्ट और ओवरलोडिंग की वजह से आपूर्ति में बाधा आ रही है, जिसे ठीक किया जा रहा है।”

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग

शैलेश यादव (जिला पंचायत सदस्य), विनय कुमार, जयशंकर, योगेश यादव, संतोष चौबे, गोलू सिंह, राहुल पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपभोक्ता मौजूद रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें