वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सामने आए कफ सिरप मामले को लेकर एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
NSUI कार्यकर्ताओं का कहना है कि कफ सिरप से जुड़ा मामला बेहद गंभीर है और इससे छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकरण में शामिल लोगों को संरक्षण देने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान NSUI नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की मांग की।
प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल, प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी होने की बात कही जा रही है।









