देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक अनोखी और सादगी भरी बारात देखने को मिली। यहाँ महंगी गाड़ियों की जगह 30 ई-रिक्शे बारातियों के लिए इस्तेमाल किए गए, जो सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए।
दूल्हा दुर्गेश प्रसाद, जो दिहाड़ी मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं, अपने दोस्तों के सहयोग से यह अनोखी व्यवस्था कर पाए। दुर्गेश ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी की सारी तैयारियाँ की थीं, लेकिन बारातियों के लिए गाड़ियों का इंतजाम करना मुश्किल था। इस पर उनके दोस्तों ने मिलकर 30 ई-रिक्शों का जुगाड़ किया।
बारात का नजारा
- 100 से अधिक बाराती ई-रिक्शों में सवार होकर डुमरिया लाला गांव के लिए निकले।
- रास्ते में यह दृश्य लोगों के लिए एक मनोहारी और अनोखा अनुभव बन गया।
- स्थानीय लोग और राहगीर बारात को देख एकटक निहारते रहे।
यह घटना सादगी, दोस्ती और सहयोग की मिसाल पेश करती है, जबकि आज के समाज में अक्सर शादी में लग्जरी कारों और भारी खर्च को अहमियत दी जाती है।








