वाराणसी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे और जहां बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर चर्चा की, वहीं पश्चिम बंगाल में संभावित चुनावी तैयारियों का भी ज़िक्र किया।
केशव प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि पिछले छह महीनों में विकास दर 8 प्रतिशत से अधिक रही है। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा के बाद भाजपा ने लगातार हर विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल की है।
यूपी में 15 साल का शासन विपक्ष का कुशासन रहा, लेकिन जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली है, तब से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लेना चाहिए।
पश्चिम बंगाल के संदर्भ में मौर्य ने कहा कि बिहार के बाद अब भाजपा बंगाल में सरकार बनाने की तैयारी में है। झारखंड और बंगाल में घुसपैठियों और मतदाता सूची शुद्धिकरण पर उन्होंने चुनाव आयोग के काम का समर्थन किया।
बाबरी मस्जिद और बाबर के नाम पर कोई विवाद नहीं होने देने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही, चुनाव समय बढ़ाने की मांग करने वालों को चुनाव आयोग के पास जाने की सलाह दी।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि काशी के विकास में कोई दोहरा व्यवहार नहीं हो रहा और दाल मंडी सहित सभी विकास कार्य सुशासन के तहत किए जा रहे हैं।






