गाजीपुर: करोड़ों की लागत से बनाई गई गौशाला के बाद भी आवारा पशुओं का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के मनिहारी विकास खंड क्षेत्र में नसीरपुर चौराहे के पास शहीद वीर अब्दुल हमीद मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के पास दो दर्जन से अधिक आवारा पशु देखे जा रहे हैं।
किसानों की बढ़ती परेशानी,ग्रामीण किसानों पीयूष विक्रम यादव, अनुज यादव, विक्की यादव, सोनू अंसारी, अवधेश और जुगनू ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण फसलों को बचाने के लिए दिन-रात खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है।
सरसों, चना, गेहूं और सब्जी वाली फसलों को इन पशुओं से भारी नुकसान हो रहा है। फसलें खाई जा रही हैं और पैरों तले रौंदी जा रही हैं। जिससे किसान आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के सख्त निर्देशों के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आवारा पशुओं को पकड़ने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।
मनिहारी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने भरोसा दिलाया है कि कर्मचारियों को निर्देशित कर आवारा पशुओं को जल्द ही गौशाला भेजा जाएगा। हालांकि, ग्रामीणों को अभी तक राहत मिलती नहीं दिख रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।