Search
Close this search box.

Dev Deepawali: काशी में दुल्हन की तरह सज रहे घाट और नाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: देव दीपावली को लेकर काशी में हर्ष और उल्लास का माहौल है। नगर निगम और गंगा सेवा निधि द्वारा गंगा घाटों की डेंटिंग-पेंटिंग कराकर उन्हें दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। घाटों के साथ-साथ गंगा में चलने वाली सभी नावों को भी सजीव किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को एक भव्य अनुभव मिल सके।

15 नवंबर को देव दीपावली भव्य तरीके से मनाई जाएगी। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए घाटों पर विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। गंगा घाटों को इलेक्ट्रिक लाइटों और फूलों की मालाओं से सजाया गया है, जिससे घाटों पर अद्वितीय दृश्य उत्पन्न हो सके। 

पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के लिए गंगा में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है। दशाश्वमेध घाट से लेकर नमो घाट तक लाखों दीप जलाए जाएंगे, और शाम 5:30 बजे से ही दीप जलाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। घाटों पर एक भक्तिमय और दिव्य माहौल का अनुभव कराने के लिए सभी नावों की डेंटिंग-पेंटिंग की गई है और सुरक्षा कवच के साथ ही उन्हें चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर काशी पहुंचकर दीप जलाकर देव दीपावली का शुभारंभ करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें