बलिया: ग्राम सभा देवड़िया में श्रावण मास के अवसर पर कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए श्री हनुमान मंदिर परिसर में जलपान व मीठे प्रसाद का भव्य आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह रावत के नेतृत्व में किया गया, जिसमें गांव के छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और अन्य श्रद्धालु भी शामिल हुए।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी आशुतोष कुमार यादव, वर्तमान प्रधान पद प्रत्याशी बृजेश कुमार राजभर, अशोक कुमार शर्मा, अनिल कुमार यादव सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सभी ने श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें जलपान और मीठा वितरित किया।

कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आयोजकों का आभार जताया। पूरे आयोजन में श्रद्धा, सेवा और समर्पण की भावना देखने को मिली।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका आनंद सिंह रावत की रही, जबकि आयोजन की कमान बृजेश कुमार राजभर, आशुतोष कुमार यादव, अशोक कुमार शर्मा और अनिल कुमार यादव ने संभाली।
रिपोर्ट: मुकेश कुमार श्रीवास्तव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।