वाराणसी: महाकुंभ के दौरान काशी में श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह लगातार जारी है। लाखों भक्त बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए कतारबद्ध होकर घंटों इंतजार कर रहे हैं। इस भारी भीड़ के मद्देनजर, शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा समर्पण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है।
श्रद्धालुओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध
इस सेवा अभियान के तहत, श्रद्धालुओं को सुबह से शाम तक चाय, बिस्किट, नाश्ता और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। दक्षिणी विधानसभा के सभी कार्यकर्ता बारी-बारी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि दर्शन के लिए लाइन में लगे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
तीन मंडलों के कार्यकर्ता लगातार सेवा में जुटे
विधानसभा के तीन प्रमुख मंडल काशी विश्वनाथ, दीनदयाल और मध्यमेश्वर मंडल के कार्यकर्ता दैनिक रूप से सेवा शिविर में शामिल होकर इस सेवा कार्य को जारी रखे हुए हैं। श्रद्धालुजन इस प्रयास से राहत महसूस कर रहे हैं और हृदय से आभार व्यक्त कर रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।