बलिया: इस्लामी कैलेंडर के अनुसार 20 सफर को नगरा में चेहल्लुम (अरबईन) का आयोजन किया गया। अंजुमन हुसैनिया की ओर से ताजिया जुलूस निकाला गया, जो नगरा पूर्व मोहल्ला और चौक होते हुए कर्बला रोशन शाह के मजार तक पहुंचा।

सुबह से ही विभिन्न इमामबाड़ों में मातमी मजलिसें आयोजित की गईं। बच्चों ने मातम किया तो वहीं खिलाड़ियों ने अपने कला का प्रदर्शन कर माहौल को भावुक बना दिया। जाकिरों ने कर्बला की ऐतिहासिक घटना का विस्तृत वर्णन किया। इसके बाद अलग-अलग मोहल्लों से मातमी जुलूस निकले।

जुलूस मुख्य मार्गों से होते हुए कर्बला मैदान तक पहुंचा। इस दौरान श्रद्धालु सीना-जनी करते हुए “या हुसैन” के नारे लगा रहे थे। कर्बला मैदान में शहीदों की याद में नौहा पढ़ा गया।

पूरा आयोजन नगरा चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम और SHO नगरा के देखरेख में शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ। आयोजन में एडवोकेट सफीक अहमद, मोनू सिद्दीकी, रिजवान राईन, शहाबुद्दीन, इमरान खान, अंसारी शहाबुद्दीन, विवेक कुमार कनौजिया, गुड्डू अनवर सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रिजवान पठान









