Search
Close this search box.

श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों ने ली शपथ; बोले- नो सिंगल यूज प्लास्टिक, बांटे कपड़े के झोले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को भक्तिभाव के बीच पर्यावरण संरक्षण की अलख जगी। नमामि गंगे ने बाबा दरबार में आए भक्तों में कपड़े के थैले बांटे। उन्हें पालीथिन का त्याग करने के लिए प्रेरित किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने डॉक्टरों के साथ लोगों को जागरूक किया।

विश्वनाथ धाम प्रांगण में पॉलीथिन का उपयोग कर रहे श्रद्धालुओं को कपड़े के झोले का वितरण किया गया। लोगों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। डॉक्टर्स ने कहा कि यदि पॉलीथिन का इस्तेमाल होता रहा तो पर्यावरण का नुकसान होता रहेगा। लोगों से अपील की गई कि पालीथिन के खिलाफ मुहिम में सहयोग करें।

काशी और गंगा को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि लोग कपड़े का थैला लेकर घर से निकले। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, डॉ ऋतु खन्ना, डॉ योगेश खन्ना, चंद्रभूषण सिंह, अजय जायसवाल कौशलजी सहित सैकड़ों डॉक्टर्स और श्रद्धालु शामिल रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें