बलिया: नगरा क्षेत्र के निच्छुवाडीह स्थित आदि शक्ति मां परमेश्वरी भगवती मंदिर में को चतुर्थ साप्ताहिक काष्ठ मेला आयोजित हुआ। सावन के अंतिम गुरुवार और भाद्रपद के चार शुक्रवार को लगने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने विधि-विधान से मां परमेश्वरी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।

मेले में बलिया के साथ-साथ मऊ, देवरिया और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में दुकानदार पहुंचे। लकड़ी से बने सामान जैसे चौकी, कुर्सी, मेज, स्टूल और चारपाई यहां की खास पहचान हैं। इसके अलावा सौंदर्य प्रसाधन, लोहे के सामान, प्लास्टिक की वस्तुएं और मिठाई-छोले की दुकानें भी सजी रहीं। ग्रामीण महिलाओं ने जरूरत का सामान खरीदा, वहीं श्रद्धालुओं ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया।

निच्छुवाडीह का यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल माना जाता है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मां से मांगी गई मन्नत अवश्य पूरी होती है।

मेले के सुचारू संचालन और सुरक्षा व्यवस्था में मंदिर समिति अध्यक्ष हसनाथ यादव, संरक्षक रामसोच यादव, अनिल श्रीवास्तव, किशन शर्मा, सुरेंद्र यादव सहित कई लोग सक्रिय रहे। नगरा पुलिस ने भी मेले में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।