वाराणसी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मिर्जापुर के सक्तेशगढ़ आश्रम में अड़गड़ानंद महाराज से मुलाकात की।

बता दें की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक दिन पहले अपने शिष्य के घर वाराणसी पहुंच कर आशीर्वाद दिया। सूचना मिलते ही शिष्यों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां से लौटने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। यहां अर्चकों ने विधिविधान से पूजन-अर्चन कराया। बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर वे गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।