गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार (सिद्धेश्वर प्रसाद मेमोरियल हॉल) में शुक्रवार को ‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ विषय पर संवाद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने की। बैठक में प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के संकल्प पर चर्चा हुई और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव साझा किए गए।
बैठक की शुरुआत में अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत गाजीपुर ने ‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ के संकल्प और उद्देश्यों से संबंधित एजेण्डा पढ़ा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवन्त, विधायक (सदर) जयकिशन साहू, प्रमुख क्षेत्र पंचायत जमानियां के प्रतिनिधि संतोष सिंह कुशवाहा, फेकू यादव, सदस्य जिला पंचायत आलोक कुमार, शैलेश, शैलेन्द्र सिंह, आकाश यादव और नरेन्द्र राव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सभी सदस्यों ने प्रदेश के विकास को लेकर अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के मार्ग पर अग्रसर है। प्रदेश को और अधिक विकसित बनाने के लिए जनपदवासियों से बहुमूल्य सुझाव अपेक्षित हैं।”
अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि नागरिक अपने सुझाव किस प्रकार साझा कर सकते हैं, इस पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान फेकू यादव, सदस्य जिला पंचायत की धर्मपत्नी एवं अनिता देवी, सदस्य जिला पंचायत के श्वसुर के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









