गाजीपुर: जहूराबाद विधानसभा सीट पर नए सियासी समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के अनुसार, समाजवादी पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ अफजाल अंसारी की बेटी नूरिया अंसारी को मैदान में उतार सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नूरिया अंसारी एक बाल मनोवैज्ञानिक हैं और उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से शिक्षा प्राप्त की है। जनवरी 2024 में उनकी शादी हुई थी, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान नूरिया ने अपने पिता अफजाल अंसारी के लिए प्रचार-प्रसार भी किया था और युवाओं से बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर वोट की अपील की थी। उल्लेखनीय है कि अफजाल अंसारी ने अपने ऊपर चल रहे कानूनी मामलों को देखते हुए अपनी बेटियों को अपना राजनीतिक वारिस घोषित कर दिया था।
यदि यह चर्चा सच साबित होती है, तो यह अंसारी परिवार की महिलाओं की राजनीति में पहली एंट्री होगी। हालांकि, अभी तक न तो समाजवादी पार्टी और न ही अंसारी परिवार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है।
राजनीतिक विश्लेषक इसे नए सियासी समीकरण के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे सिर्फ सोशल मीडिया की अफवाह मान रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।