जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अस्थायी पार्किंग का किया निरीक्षण

Ujala Sanchar

मिर्जापुर: महेश भट्टाचार्य इण्टरमीडिएट कालेज अकोढ़ी के प्रांगण में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई।

जिलाधिकारी द्वारा रेन बसेरा में रुके श्रद्धालुओं को लंच पैकेट का भी वितरण किया गया। इस दौरान पानी की व्यवस्था, शौचालय की साफ सफाई भी रखने का निर्देश दिया।

महाशक्ति इ.का. बिहसड़ा में अस्थाई विश्राम स्थल (होल्डिंग एरिया) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्थाई विश्राम स्थलों पर रसोइयों की ड्यूटी लगाने,
निशुल्क खान-पान की व्यवस्था करने, निशुल्क लंच पैकेटों का वितरण किया रहा है।
इस दौरान जनरेटर, चार्जर पॉइंट की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।अष्टभुजा व बिहसड़ा के पास लगाए एम्बुलेंस गुलाबकली बालिका इण्टर कालेज मोहनपुर, जिगना, मीरजापुर में अस्थाई विश्राम स्थला (होल्डिंग एरिया) पर भी पहुंच कर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Spread the love

Leave a Comment