वाराणसी: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कैंप सभागार में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार सिंह, राजेंद्र दुबे, सरोज सिन्हा, मुन्नालाल साहनी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.बी. सिंह, एडीसीपी प्रोटोकॉल सुशील कुमार और सहायक सूचना निदेशक सुरेंद्र नाथ पाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन की जनहितकारी सूचनाओं को जनता तक पहुंचाने में पत्रकार सबसे मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पत्रकारों से यथासंभव सहयोग की अपील की और जनहित से जुड़ी सूचनाओं को प्रमुखता से प्रसारित एवं प्रकाशित करने पर विशेष जोर दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।