वाराणसी: काशी विद्यापीठ विकास खंड के सेक्टर–1 कोटवा से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मौलाना अनवर ने क्षेत्र की आम गरीब जनता के समग्र विकास के लिए व्यापक कार्ययोजना प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन तथा आयुष्मान हेल्थ कार्ड जैसी सरकारी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
मौलाना अनवर ने बताया कि गांवों और पूरे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सड़क, खड़प्पा, नाली–नाला, सीवर पाइपलाइन के कार्य कराए जाएंगे। साथ ही, लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए साफ पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को क्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू कराया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं और जरूरतमंदों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने पर विशेष जोर रहेगा।
मौलाना अनवर ने बुनकरों की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई बुनकर पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बुनकर भाइयों के लिए विशेष रूप से कार्य किया जाएगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
अंत में उन्होंने कहा कि तेज़ी से विकास और विस्तार के माध्यम से गांव और क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना उनका लक्ष्य है, जिससे आम जनता का जीवन स्तर बेहतर हो और क्षेत्र प्रगति की राह पर आगे बढ़े।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









