Search
Close this search box.

गाजीपुर: पीडीए महापंचायत में ‘तेरही दहेज नशा मुक्त समाज’ का संकल्प, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उभरे प्रमुख नेता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ (पीडीए) गाजीपुर द्वारा ब्लॉक देवकली के गांव बाघी में भव्य महापंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष दद्दन यादव रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव ने की। कार्यक्रम का संचालन रामज्ञान सिंह यादव ने किया।

महापंचायत की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष दद्दन यादव ने कहा कि इस समाज ने देश को आजादी दिलाई और कई ऐसे नायक दिए जिन्होंने संविधान बनाकर देश को कानून के दायरे में जीने का हक दिलाया।

जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने सभा को संबोधित करते हुए समाज की कुरीतियों को मिलकर समाप्त करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम प्रभारी सूरज राम बागी ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसैलाब का स्वागत किया और कहा कि हम सभी सुजीत यादव के साथ हैं।

अध्यक्षता कर रहे पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान में बताए गए 21 संकल्पों को जीवन में उतार लिया जाए तो जीवन बदल जाएगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री लालता प्रसाद निषाद ने कहा कि इस समाज ने पेरियार, कर्पूरी ठाकुर और वीर लोरिक जैसे महानायक दिए हैं।

कार्यक्रम में वक्ताओं में प्रमुख रूप से मार्कण्डेय यादव, शिवमूरत यादव, नरसिंह यादव, परशुराम बिंद, प्रभुनाथ राम, शिवपूजन यादव ‘पांचू’, हरेन्द्र यादव, पारसनाथ यादव, रामेश्वर पाल, हवलदार यादव, अजय पासवान, शांति देवी, कन्हैया यादव, बृजदेव खरवार और जितेन्द्र भारती शामिल रहे।

महासम्मेलन में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव, पुनिता सिंह, अभयनाथ यादव, रमेश यादव, नितिश खरवार, धिरेन्द्र कुमार ‘धिरू’, अवधेश प्रधान, सुभाष प्रधान, राम अवध यादव, रजनीकांत यादव, राहुल यादव, मोनू लाल यादव, धर्मवीर यादव, भीम प्रधान, उपेन्द्र प्रधान, शिशु यादव, करिया प्रधान, अजय बैदोली, अजय करैला, धर्मेंद्र यादव, राकेश ‘राका’, सत्यदेव प्रधान, सुदर्शन प्रधान, सुरेन्द्र फौजी, अंगद पहलवान, कालिका यादव, रमाकांत यादव, लल्लन किसान नेता, अमरनाथ किसान नेता, राजेश यादव और देवेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें