Search
Close this search box.

मीरजापुर: एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की मंडलीय समीक्षा बैठक, मण्डलायुक्त ने धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मीरजापुर: विन्ध्याचल मंडल के मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए।

फोटो और गुणवत्ता रिपोर्ट के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अगली बैठक में निर्माण स्थलों की अद्यतन फोटो और गुणवत्ता जांच रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाएं समय सीमा में और गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

समीक्षा में मुख्य बिंदु और निर्देश

सोनभद्र जनपद

  • पटवध पेयजल योजना की धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियंता, जल निगम ग्रामीण और अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) को चेतावनी।
  • 220 केवी उपकेंद्र, म्योरपुर की धीमी प्रगति पर यूपी पावर कॉर्पोरेशन को फटकार; सुधार हेतु अल्टीमेटम।
  • झीलो बीजपुर पेयजल योजना में देरी पर अगस्त 2025 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश।
  • बेलाही योजना में शेष टंकी निर्माण शीघ्र पूरा करने को कहा गया।

🔹 भदोही जनपद

  • न्यायालय आवास परियोजना में NOC प्रक्रिया में तेजी लाने और जल्द हैंडओवर सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • पुलिस लाइन बैरक निर्माण अगस्त 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य।
  • 50-बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक का कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण होगा।

मीरजापुर जनपद

  • वॉटर सप्लाई कनेक्शन में शेष घरों को जोड़ने हेतु निर्देश।
  • बालिका छात्रावास (मड़िहान) में देरी पर नाराजगी, अब अगस्त 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश।
  • वृहद गौ संरक्षण केंद्र, देवरीकला अगस्त तक पूरा करना अनिवार्य।
  • विन्ध्याचल में पर्यटन सुविधाएं व शौचालय निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने पर बल।
  • 100 सैय्यायुक्त चिकित्सालय भवन का OPD संचालित; शेष कार्य अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य।
  • आईटीआई व अन्य भवन निर्माण कार्य जनवरी 2026 तक पूर्ण होंगे।
  • मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय भवन निर्माण में देरी पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और मैनपावर बढ़ाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण और हैंडओवर प्रक्रिया में तेजी

मण्डलायुक्त ने कहा कि समाप्त परियोजनाओं का तकनीकी समिति से परीक्षण कराकर उन्हें शीघ्र हैंडओवर कराया जाए। साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं का खुद निरीक्षण कर गुणवत्ता जांचने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए।

वहीं बैठक में मीरजापुर के मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, भदोही के सीडीओ बालगोविंद शुक्ल, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, जिला विकास अधिकारी सोनभद्र, और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें