Search
Close this search box.

बलिया: राजकीय बालगृह बालिका निधरिया का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, खेल व पक्के प्ले-ग्राउंड निर्माण के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को राजकीय बालगृह बालिका निधरिया का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिकाओं की सुविधाओं, सुरक्षा और शैक्षिक वातावरण की बारीकी से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद और मनोरंजन की बेहतर व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने खेल ग्राउंड तक जाने के लिए 12 फीट चौड़ा रास्ता बनाने, बाउंड्री वॉल पर आकर्षक बाल पेंटिंग कराने, चार फीट के भीतर अशोक व फूलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परिसर में झूला, वॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट, बैठने की समुचित व्यवस्था, ओपन जिम, इंटरलॉकिंग कार्य और पक्के प्ले-ग्राउंड के निर्माण के निर्देश भी दिए गए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को इन सभी कार्यों का समग्र मास्टर प्लान तैयार कर अगले दिन तक प्रस्तुत करने को कहा गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बालिकाओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। बालिकाओं ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में छह छात्राएं शामिल होंगी। इस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा देने वाली सभी बालिकाओं की सूची तत्काल तैयार की जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। भोजन, पेयजल और अन्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए बालिकाओं ने बताया कि व्यवस्थाएं समय से मिल रही हैं।

जिलाधिकारी ने लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। पर्याप्त रोशनी न होने पर इन्वर्टर की व्यवस्था कराने, आरओ और पेयजल फिल्टर को अलग स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दो कमरों, सीढ़ियों और बाथरूम में कबाड़ मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद महिला अधिकारी को फटकार लगाते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को समिति गठित कर कबाड़ की तत्काल नीलामी कराने का निर्देश दिया।

इसके अलावा अंदरूनी हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाने, खाने-पीने की सामग्री को अलग कमरे में सुव्यवस्थित रखने और टूटे खिड़की के शीशों को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- संजय सिंह

Leave a Comment

और पढ़ें