वाराणसी : वाराणसी में गंगा की तेजी से घटते जलस्तर के कारण हरिश्चंद्र घाट के पास भवन की दीवार शनिवार को अचानक गिर गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। घाट किनारे तीन नावें डूब गयी और कई क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना के बाद जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

बता दें की हरिश्चंद्र घाट के पास कर्नाटक स्टेट के भवन की एक दीवार शनिवार की दोपहर अचानक भरभराकर गिर गई। इसकी चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी होते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। डीएम ने कहा कि गंगा का जलस्तर अब घट रहा है। ऐसे में गंगा घाटों और आसपास की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।









