Search
Close this search box.

मिर्जापुर: भूमाफियाओं पर डीएम पवन कुमार गंगवार की बड़ी कार्रवाई, वृद्ध महिला की जमीन कब्जाने वाले पर मुकदमा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार (IAS) ने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एक वृद्ध महिला बुद्धनी देवी की शिकायत पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि गांव के ओमप्रकाश पांडेय व अन्य लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है।

डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर गुलाब चंद्र को जांच के आदेश दिए। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

कार्रवाई की जानकारी:

  • मुकदमा दर्ज: SHO कोतवाली देहात सदानंद सिंह ने विपक्षी के विरुद्ध BNS 2023 की धारा 115(2), 352, 351(2), 326(e), 3(5) तथा SC/ST अधिनियम 1989 की धारा 3(1) द, 3(1)(ध), 3(2)(व) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
  • कड़ी कार्रवाई की चेतावनी: CO सदर अमर बहादुर ने कहा कि असहाय महिलाओं और वृद्ध नागरिकों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
  • डीएम का बयान: जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि शासन की योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है और जनता की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जाएगा इस कार्रवाई के बाद जिले में अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें