New Delhi (Ujala Sanchar): दिल्ली के जैतपुर इलाके में स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।रिपोर्ट के मुताबिक दो हमलावर अस्पताल पहुंचे थे, उनको चोट लगी थी। ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई, जैसे ही वह डॉक्टर के केबिन में गए उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है इसलिए पुलिस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।अस्पताल में हुई हत्या को लेकर सनसनी फैल गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।