गाजीपुर: महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर के चिकित्सकों ने चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया है। इस जटिल सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुका है।
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में कार्यरत न्यूरो सर्जन डॉ. अग्रज मिश्रा ने यह सफल ऑपरेशन किया। उन्होंने बताया कि ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन अत्यंत जोखिमपूर्ण होता है, जिसमें मरीज की जान को गंभीर खतरा रहता है, लेकिन चिकित्सकों की कुशलता और आधुनिक तकनीक के चलते यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा।
डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि डॉ. अग्रज मिश्रा पिछले करीब डेढ़ वर्ष से मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। आवश्यक संसाधन उपलब्ध होते ही उन्होंने जटिल न्यूरो सर्जरी करना प्रारंभ कर दिया। उनकी टीम द्वारा अब तक सर्वाइकल स्पाइन और ब्रेन ट्यूमर जैसे कई जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं, जिससे मेडिकल कॉलेज की प्रतिष्ठा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इस सफल ऑपरेशन में एनेस्थीसिया टीम की भी अहम भूमिका रही। टीम में डॉ. उदय सिंह, डॉ. विनीत मिश्रा, डॉ. राजकुमार मिश्रा, डॉ. अनामिका, डॉ. हिमांशु, डॉ. स्पर्श एवं ऑपरेशन थिएटर स्टाफ, जिनके समन्वित प्रयास से यह जटिल सर्जरी संभव हो सकी।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पूरी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है। इस उपलब्धि से अब गाजीपुर व आसपास के जिलों के मरीजों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी।
| ब्यूरो चीफ: संजय यादव









