वाराणसी: थाना भेलूपुर क्षेत्र के अंतर्गत घसियारी टोला, दुर्गाकुंड के स्थानीय निवासियों में उस समय गहरा आक्रोश देखने को मिला जब बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा से महज 25 फीट की दूरी पर देशी शराब का ठेका फिर से खोल दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्य न केवल सामाजिक दृष्टि से अनुचित है, बल्कि बाबा साहेब के सम्मान के भी विपरीत है।
बताया गया कि पूर्व में भी इस स्थान पर ठेका खोला गया था, जिसे स्थानीय महिलाओं के जोरदार विरोध के चलते बंद करवा दिया गया था। लेकिन 2 जून 2025 को एक बार फिर यह ठेका खोल दिया गया, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों, विशेषकर दलित समुदाय में गहरा रोष है।
धार्मिक और सामाजिक आस्थाओं का उल्लंघन
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा साहेब की प्रतिमा के पास शराब का ठेका खोलना न केवल आस्था का अपमान है, बल्कि क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों – त्रिदेव मंदिर, मानस मंदिर, संकटमोचन मंदिर और दुर्गाकुंड रोड की पवित्रता को भी ठेस पहुंचाता है। साथ ही यह ठेका दलित समुदाय के मुहल्ले में जाने वाले मुख्य मार्ग के बिल्कुल समीप खोला गया है, जो सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध है।
क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाबा साहेब की प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र को शराब मुक्त घोषित किया जाए। ठेके को अविलंब बंद किया जाए। भविष्य में इस स्थान पर किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ के विक्रय की अनुमति न दी जाए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।