वाशिंगटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (BBC) के ख़िलाफ़ 10 अरब डॉलर का मुकदमा दायर किया है। ट्रंप का आरोप है कि BBC ने 6 जनवरी 2021 को उनके भाषण को एडिट कर गलत तरीके से प्रस्तुत किया।
6 जनवरी 2021 को ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था। इसके बाद उनके समर्थक कैपिटल हिल की इमारत पर पहुंचे और वहां हिंसक घटना हुई। ट्रंप का कहना है कि BBC ने उनके भाषण का ऐसा रूप दिखाया जिससे उनका संदेश गलत रूप में पेश हुआ और उनका नुकसान हुआ।








