कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। रास्ते में तेज गति और अचानक नियंत्रण खोने के कारण बस पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कई यात्री बस में ही फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।
घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही और तेज गति की आशंका जताई जा रही है।









