गाजीपुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन खानपुर की ऐतिहासिक आदर्श श्रीरामलीला का भव्य शुभारंभ किया गया। खाद्य सुरक्षा, औषधीय प्रशासन एवं आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने फीता काटकर, गणेश वंदना और आरती कर लीला मंच का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन से पूर्व समिति और अतिथियों ने पूजा-पाठ व हवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रामलीला समिति की ओर से मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर काशी रंगमंच कला परिषद सिधौना के व्यास शिवाजी मिश्रा, अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह और रामायण व्यास बीरेंद्र चौबे को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि “रामलीला केवल उत्सव नहीं है, बल्कि यह परिवार और समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम है। रामायण मानव जीवन की सबसे बड़ी धरोहर है, जो हर संकट में आदर्श ज्ञान और मार्गदर्शन देती है। रामलीला समाज में समरसता और मानवीय मूल्यों की परिभाषा को मजबूत करती है।”
उन्होंने खानपुर रामलीला मैदान के विकास के लिए अपनी निधि से चहारदीवारी, भव्य मंच, गणवेश कक्ष और मुख्य द्वार बनाने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान नखड़ू सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। मंच संचालन लीला व्यास राजकुमार सिंह ने किया, जिन्होंने अपने संचालन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में रीशु सिंह, अमृतेश सिंह, गौरव सिंह, संतोष गुप्ता, गौरव वर्णवाल, अचल विश्वकर्मा, रविशंकर सिंह, चंद्रशेखर कनौजिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।