Search
Close this search box.

बलिया: रसड़ा में डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा का हुआ भव्य स्वागत व सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: ललित कला अकादमी के अध्यक्ष, काशी विद्यापीठ वाराणसी के प्रोफेसर एवं संस्कार भारती राष्ट्रीय चित्रकला के संयोजक तथा दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा का आज बलिया जनपद में भव्य स्वागत किया गया। उनका आगमन गाजीपुर के रास्ते सरदासपुर में हुआ, जहाँ पर स्थानीय लोगों ने उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

स्वागत करने वालों में डॉ. आदित्य कुमार अंशु, सुनील सरदासपुरी, उमाकान्त शर्मा, मारकण्डेय शर्मा, अश्वनी शर्मा सहित गाँव के कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों ने डॉ. विश्वकर्मा का इंटरव्यू लेकर उनके दौरे के उद्देश्य की जानकारी ली।

इसके पश्चात रसड़ा स्थित वैदेही मैरेज हॉल में हरिओम श्रीवास्तव के संयोजन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ओमप्रकाश सिंह (सेक्टर संयोजक, रसड़ा) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि संचालन डॉ. आदित्य कुमार अंशु ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन राजभर एवं मंत्री जी के बड़े भाई नागेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे। मंच पर मंत्री जी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में वेदप्रकाश सिंह (पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष), आलोक सिंह, उदय सिंह (भाजपा मंडल उपाध्यक्ष), हर्ष सिंह, नरेंद्र शर्मा, संदीप सोनी (भाजपा मंडल अध्यक्ष, रसड़ा), विजय राम, शिवप्रकाश मिश्र, नरेंद्र कुमार यादव (अध्यापकगण), हरिओम श्रीवास्तव (पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा), जितू सिंह (सोशल मीडिया प्रभारी, भाजपा), हिमांशु सिंह शामिल रहे।

डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि “मैं देशभर में घूम-घूम कर युवाओं में कला के प्रति जागरूकता और उत्साह जगा रहा हूँ। बलिया में आज और भी कार्यक्रम हैं। उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के पास बनने वाले कॉरिडोर में 101 मूर्तियों के स्केच के लिए मुझे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चयनित किया गया है।”

ब्यूरोचीफ: अवधेश यादव

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें