गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हरदासपुर कला निवासी राजेश गुप्ता की रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। राजेश गुप्ता ढोहरा ग्राम सभा से एक निमंत्रण समारोह से वापस लौट रहे थे। घटना रात करीब 10 बजे की है। राजेश देर रात घर पहुंचने की जल्दी में शॉर्टकट लेने का फैसला किया। वह मुख्य मार्ग छोड़कर रेलवे क्रॉसिंग से होकर जाने लगे।

इसी दौरान दुल्लापुर की तरफ से आ रही कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रात का अंधेरा और रेलवे क्रॉसिंग के आसपास लगे पेड़ों की वजह से राजेश को आती हुई ट्रेन नहीं दिखाई दी। राजेश पेशे से ट्रक ड्राइवर थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। एक 26 वर्षीय बेटी और तीन बेटे हैं, जिनकी उम्र 15, 18 और 20 वर्ष है।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बहलोलपुर चौकी इंचार्ज सरजीत यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।