दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से कस्टम विभाग ने तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया हैं जो नशे में प्रयोग होने वाले वन्यजीव की तस्करी कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उनके बैग से अलग-अलग प्रजातियों की छिपकलियां और सांप बरामद हुए। इसके साथ ही मकड़ी और कीड़े भी बरामद हुए हैं. अब तीनों यात्रियों को एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है।
यह घटना 23 फरवरी 2025 की रात लगभग 1:35 बजे की है, जब बैंकॉक से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 303 के तीन भारतीय यात्रियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने रोका। जांच के दौरान, उनके चेक-इन बैग से दुर्लभ और विदेशी वन्यजीव बरामद किए गए।









