Search
Close this search box.

बलिया: नगरा ब्लॉक के पड़री-उसरहां गांव में सड़क न होने से ग्रामीण बेहाल, कीचड़, फिसलन और जलजमाव से बढ़ी मुसीबतें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: नगरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पड़री और उसरहां के ग्रामीणों को आज भी सड़क न होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों लोग, जिनमें स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं, आवागमन करते हैं। लेकिन अब यह रास्ता मोंथा तूफान और लगातार बारिश के कारण दलदल और कीचड़ में तब्दील हो गया है।

रास्ते में जगह-जगह फिसलन और जलभराव होने से लोगों को गिरने और चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। वहीं, ठहरे हुए पानी के कारण संक्रमण फैलने की आशंका ने भी ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि आज तक इस मार्ग पर न तो खड़ंजा डाला गया और न ही पक्की सड़क का निर्माण हुआ है, जबकि यह रास्ता गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ता है। कई बार ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव, ब्लॉक सचिव और बीडीओ नगरा को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने मौके का मुआयना तक नहीं किया।

लोगों का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत और लापरवाही के कारण यह समस्या वर्षों से बनी हुई है। अब ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वे सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।

रिपोर्ट: मुकेश श्रीवास्तव

Leave a Comment

और पढ़ें