बलिया। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर वार्ड नंबर 13 (कुरेका) में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका एवं नए प्रशासन की लापरवाही के कारण पूरे वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही नालियों की सफाई कराई जा रही है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार काली मंदिर से बी.के. शर्मा के घर तक तथा के.बी. सिंह जूनियर इंजीनियर के मकान तक सफाई की स्थिति बेहद खराब है। नालियों से कचरा नहीं निकाला जा रहा है, जिससे बदबू और गंदगी फैल रही है। वहीं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
आरोप है कि वार्ड में न तो सुपरवाइजर निरीक्षण के लिए आते हैं और न ही सफाई कर्मचारी नियमित रूप से झाड़ू लगाते हैं। इस समस्या को लेकर नागरिक कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि शिकायत करते-करते वे थक चुके हैं, लेकिन नगर पालिका के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
स्थानीय जनता ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि वार्ड नंबर 13 में तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए, नालियों की नियमित सफाई कराई जाए तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को गंदगी और बीमारियों से राहत मिल सके।
रिपोर्ट: सत्यवीर कुमार ओझा









