चंदौली: प्रकाश नॉर्थ उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के ज़िला अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक पत्रक सौंपा।
हालांकि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सोनू किन्नर अनुपस्थित थीं, इसलिए प्रतिनिधिमंडल ने पत्रक को कार्यालय गेट पर चस्पा कर दिया और रिसीविंग विभाग में उसकी आधिकारिक रसीद भी प्राप्त की।
अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप
पत्रक में प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि शासन द्वारा एसडीएम रैंक के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना को लगभग एक माह पूर्व नियुक्त किया गया है, लेकिन वे कार्यालय में उपस्थित होकर भी किसी प्रकार का वित्तीय कार्य नहीं कर रहे हैं। इससे नगर पालिका के विकास कार्यों पर सीधा असर पड़ रहा है, वहीं कर्मचारियों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि उन्हें वेतन और पेंशन नहीं मिल रही है।
सावन में कर्मचारी परिवार भी प्रभावित
प्रतिनिधिमंडल ने पत्रक में यह भी बताया कि सावन जैसे पवित्र धार्मिक माह में जब पूजा-पाठ, व्रत और दर्शन की परंपरा होती है, तब आर्थिक तंगी के कारण कर्मचारियों की पत्नियां मन्नत और भक्ति कार्यों से वंचित रह रही हैं। दुकानदार अब उधारी पर सामान देने से इनकार कर रहे हैं और बकाया रकम की मांग कर रहे हैं। वहीं बच्चों की स्कूल फीस भी जमा नहीं हो पा रही है।
आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारी नेताओं ने मांग की कि अधिशासी अधिकारी को तत्काल आर्थिक कार्यों का चार्ज सौंपा जाए, ताकि वेतन और पेंशन निर्बाध रूप से जारी हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो कर्मचारी मजबूर होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर भागवत नारायण चौरसिया, काशीनाथ श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, रामजी राम, नंदलाल, मोहम्मद खलील, ओम प्रकाश, रामचंद्र, बाबूलाल, चंद्र भूषण तिवारी, सुदर्शन पांडेय सहित कई सेवानिवृत्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।